Breaking News

Prabhas and shraddha kapoor film saaho hyderabadi food on the film set


श्रद्धा कपूर और प्रभास की फिल्म साहो के सेट से एक तस्वीर सामने आई है. जिसे देखकर आपके मुंह में भी पानी आ जाएगा. जी हां, अब स्वादिष्ट हैदराबादी खाना दिखेगा तो लालच तो आएगा ही. दरअसल, श्रद्धा और उनकी पूरी टीम को सेट पर लजीज खाना मिल रहा है. जिसका इंतजाम डार्लिंग प्रभास ने किया है. हैदराबाद पहुंचीं बॉलीवुड की हसीना श्रद्धा कपूर का प्रभास अच्छे तरीके से ध्यान रख रहे हैं. हाल ही में जब श्रद्धा ने साहो की टीम को ज्वांइन किया है तब प्रभास ने श्रद्धा के लिए खास हैदराबादी खाने से इंतजाम किया.


फिल्म को तेलुगू डायरेक्टर सुजीत बना रहे हैं. इस फिल्म में प्रभास को अब तक के सबसे अलग रोल में देखा जाएगा. फिल्म में श्रद्धा कपूर और प्रभास रोमांस करते नजर आएंगे. साहो का हिस्सा बनकर और खास तौर पर बाहुबली प्रभास के साथ काम करने को लेकर श्रद्धा बेहद एक्साइटेड हैं. 



Also Watch








No comments